इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर, एमडी मेडिसिन, कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, ऑथ्र्रोपेडिक सर्जन सहित स्पेशलिस्ट स्टाफ, वेंटीलेटर के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज की भी मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवाकांत पांडे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, मोहन झलिया, राजकुमार केलु उपाध्याय, संतोष गुरयानी, नेहा चावरे, शुभम वालिया, प्रशांत श्रीवास्तव, अजय शुक्ला, अजय मिश्रा, रमेश बामने, नरेश चौहान, पंकज राठौर, पार्षद नारायण ठाकुर, नरेश चौहान, सीमा भदौरिया, अंजलि कलोसिया, अनिल रैकवार, अनिल सोनकिया, लच्छू राजवंशी, प्रवीण गांधी, कन्हैयालाल बामने, राहुल दुबे, देवी मालवीय, विजय कांवरे, राजेंद्र गोस्वामी, मुकेश गांधी, राकेश चंदेले सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।