तिरंगा झंडा फहराने को लेकर कांग्रेस ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Congress gave memorandum to SDM regarding hoisting the tricolor flag

इटारसी। वार्ड 12 अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती में 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर वार्ड के पार्षद एवं सभापति द्वारा उल्टा तिरंगा फहराने को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम टी प्रतीक राव को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन सौंपते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि झंडावंदन करने वाले एवं ध्वज को बांधकर पोल पर चढ़ाने वाले के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जाए।

इस दौरान कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलू, पार्षद दिलीप गोस्वामी, रजनीकांत सोनकर, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, गज्जू तिवारी, गुफरान अंसारी, अनिल रायकवार, पंकज राठौर, टप्पू मिश्रा, बाबू चौधरी, नरेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

इधर, पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव ने पार्षद मनजीत कलोसिया का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा है कि हार की बौखलाहट से पूर्व कांग्रेसी पार्षद ने झूठे आरोप लगाकर साजिश रची है।

नगर पालिका चुनाव में भाजपा के युवा प्रत्याशी से बुरी तरह से हारने वाले कांग्रेस नेता ने अपनी खीज और बौखलाहट में फोटो एडिट कर वार्ड 12 के नागरिकों और पार्षद पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने वीडियो संलग्र कर लिखा है कि राष्ट्रध्वज सीधा है और पूरे सम्मान के साथ फहराया गया है।

error: Content is protected !!