
कांग्रेस नेता सुधीर पटेल का स्वागत किया
इटारसी। जिला पंचायत प्रतिनिधि सुधीर पटेल (District Panchayat Representative Sudhir Patel) का स्वागत जिला कांग्रेस खेल खिलाड़ी प्रकोष्ठ (District Congress Sports Players Cell) ने मेजर ध्यानचंद चौराहे (Major Dhyan Chand Crossroads) पर किया।
जिलाध्यक्ष राम शंकर सोनकर सहित पदाधिकारियों ने फूलमाला, शॉल, श्रीफल, मेजर ध्यानचंद का चित्र, स्मृति चिन्ह, देकर सम्मान किया और पंचायत चुनाव में जीत के लिए मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सुधीर पटेल ने दिए। श्री पटेल ने बताया जिला पंचायत में विभिन्न खेलों के लिए योजना है, उन्हें ग्रामीण एवं शहरी खिलाडिय़ों तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जिला सचिव शंकर परदेसी, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पंकज राठौर, मप्र कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता केलू उपाध्याय, किसान नेता कुलदीप पटेल, यंग ब्रिगेड सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी, दुर्गेश लाला, श्याम गौर, दीनू मासाब, राहुल दुबे, सौरभ कुरेले नितिन पटेल, निखिल, पवन शर्मा, कान्हा सोनी, क्रांति यादव, सद्दू भाई, नवल पटेल संजीव पटेल, गब्बर आदि मौजूद थे।