
किसानों के समर्थन में कांग्रेस की सभा कल
इटारसी। नई दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस की आमसभा सोमवार 4 जनवरी को जयस्तंभ चौक पर दोपहर 1 बजे से होगी। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह भाटिया (District Vice President Jaspal Singh Bhatia) ने बताया कि इस अवसर पर किसानों का सम्मान भी किया जाएगा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर, लखन बैस, मध्यप्रदेश सचिव युवक कांग्रेस मयूर जायसवाल, हुजेफा बोहरा, शशांक गोल्डी बैस, गौरव चौधरी गोल्डी आदि ने सभा में शामिल होने किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है। इस दौरान ये नेता किसानों के समर्थन में अपनी बात रखेंगे।