इटारसी। नगर पालिका चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नारायण प्रजापति सुहाग मैरिज हाल पहुंचे, जहां नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में नगर के 34 वार्डों से स्थानीय नगरीय निकायों के चुनावों में कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी बनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के सामने अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि पर्यवेक्षक श्री प्रजापति ने वार्डों से उम्मीदवारी करने वाले दावेदारों से एक-एक कर अलग से भेंट की व अपने आवेदन प्रस्तुत किये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी, नीलम गांधी, रवि जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, सेवादल यंग बिग्रेड प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी, मोहन झलिया सहित अनेक लोगों ने चर्चा की।