इटारसी। कांग्रेस संगठन केसला ब्लॉक एवं रामपुर ब्लॉक की महत्वपूर्ण बैठक 8 जनवरी, मंगलवार की दोपहर 2 बजे नीलकमल ढाबा पर आयोजित की गई है। बैठक में पूर्व मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी सुखदेव पांसे, सह प्रभारी असमत सिद्दिकी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राजकुमार केलु उपाध्याय एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय (गुड्डन)की अध्यक्षता में होगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार ने बताया कि जो बैठक कल आयोजित हो रही है, वह महत्वपूर्ण है जिसमें सभी कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। यह बैठक दो ग्रामीण ब्लॉकों के नेता और कार्यकताओं के लिये रखी गई है। बैठक का आयोजन पथरौटा स्थित नीलकमल ढाबे पर बुधवार 8 जनवरी 2025 की दोपहर 2 बजे से किया गया है।