
पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। देश में पेट्रोल एवं डीजल (petrol and diesel) के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तो हद हो गई है। पेट्रोल के दाम सौ रुपये से ऊपर तथा डीजल के दाम सौ रुपये के करीब पहुंच गए हैं। शुक्रवार को युवक कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोष मालवीय, नीरज चौधरी, ऋषभ दीक्षित, कार्तिक शर्मा, सलिल चौरसिया, सचिन श्रोती एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
CATEGORIES Sohagpur