इटारसी। जिला कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को इटारसी शहर के प्रमुख चौराहे पर स्थापित करने की मांग नगर प्रशासन से की है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि बार-बार मांग करने के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और किसी अज्ञात दबाव में काम कर रहा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा दलित और शोषित वर्ग के साथ खड़ी रही है और उनकी मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने प्रश्न उठाया कि इटारसी में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा क्यों नहीं लगाई जा रही है। पांडेय ने प्रशासन से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि वह शीघ्र ही प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया शुरू करे।
उन्होंने आगे कहा, यदि प्रशासन प्रतिमा स्थापित करने में समर्थ नहीं है, तो कांग्रेस जनों को इसकी अनुमति प्रदान करे और एक उचित स्थान उपलब्ध कराए। कांग्रेस पार्टी दलित एवं शोषित वर्ग के साथ मिलकर अपने खर्च पर यह प्रतिमा स्थापित करेगी। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल रैकवार ने दी ।








