कांग्रेस अनुसूचित विभाग ने बनायी विधानसभा घेराव की रणनीति
assembly siege strategy

कांग्रेस अनुसूचित विभाग ने बनायी विधानसभा घेराव की रणनीति

इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग (Madhya Pradesh Congress Committee Scheduled Department) के आह्वान पर सुहाग मैरिज हॉल में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एकत्र हुए और 9 अगस्त को भोपाल में होने वाले विधानसभा घेराव के कार्यक्रम की रणनीति बनायी।
कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष माधुरी मिश्रा, नगर अध्यक्ष सीमा भदौरिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीलम प्रवीण गांधी, रमेश के साहू, मोहन झलिया, सुरेश मालवीय, संजय दुबे, शेष मेहरा, शरद बामने, अवध पांडे, अक्की दीक्षित, हीरा ठाकुर, गुफरान अंसारी, कन्हैया गोस्वामी, शैलेंद्र गुरुजी, राहुल भाट, सुनील अहिरवार, राकेश चंदेल, मुकेश गांधी, प्रवीण गांधी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष रमेश बामने के नेतृत्व में हुई बैठक में कांगे्रस के जिन कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद की उनका सम्मान किया गया और उनको प्रशस्ति पत्र भी दिए। मंचासीन अतिथियों ने अपनी बात रखी। संचालन अमित कापरे ने किया आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव गजानन तिवारी ने किया।

इन लोगों को प्रशस्ति पत्र दिये
प्रवीण गांधी, धर्मदास मिहानी, अमित कापरे, पंकज राठौर, अतुल तिवारी, रामशंकर सोनकर, प्रसन्न पटेल, दीपक धर, कैलाश नवलानी, फिरोज खान, फागराम अहिरवार, रामदास अहिरवार, गजानन तिवारी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!