इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम आज जयस्तंभ चौक पर होगा।
संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड द्वारा महंगाई पर हल्ला बोल 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे जयस्तंभ चौक पर होगा। उन्होंने संगठन के सदस्यों के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।