इटारसी। हॉकी के जादूगर ध्यानचंद (Hockey magician Dhyan Chand) के जन्मदिन खेल दिवस के अवसर पर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ खिलाड़ियों (Congress Sports Cell Players) का सम्मान करेगा। संगठन के नगराध्यक्ष रामशंकर सोनकर (City President Ramshankar Sonkar) ने बताया कि 29 अगस्त रविवार शाम 4 बजे पत्रकार भवन में खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान नगर व जिले प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई (Former Minister Vijay Dubey Kaku Bhai) रहेंगे तथा अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (District Congress Committee President Satyendra Faujdar) करेंगे। विशेष अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी (Anil Awasthi), नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) रहेंगे।