इटारसी। जिला कांग्रेस असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश में बढ़ती रसोई गैस की कीमतें, डीजल-पेट्रोल के दाम और शासकीय संस्थानों के निजीकरण, गरीबी रेखा के परिवारों को खाद्यान्न में बाजरे का वितरण के विरोध में 24 मार्च को शाम 4 बजे जयस्तंभ चौक पर थाली, ताली बजायी जाएगी।
संगठन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा (District President Narendra Verma) और धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय दुबे काकू भाई (Vijay Dubey Kaku Bhai), पूर्व गृह उप मंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (District Congress Committee President Satyendra Faujdar) विशेष रूप उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं के साथ असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के सदस्य, पदाधिकारी एवं कांग्रेस के प्रमुख संगठनों और सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता थाली और ताली बजाकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेंगे ।