
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नर्मदा में मिलने वाले नाले का किया विरोध, गिरफ्तार
होशंगाबाद। माँ नर्मदा (Maa Narmada) में मिल रहे गंदे नाले को बंद करने को लेकर कांग्रेसी कई सालों से विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को भी कांग्रेसियों ने नाले के विरोध में प्रदर्शन किया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव रोहन जैन (NSUI State Secretary Rohan Jain) ने बताया कि पिछले दिनों भी इस मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया गया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार रहते हुए भी नाला बंद नहीं हो पाया था और जैसे तैसे 15 महीने की कांग्रेस सरकार में नाला बंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो पुनः भाजपा सरकार आते वह अधूरे बस्ते में चली गई। जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी एनएसयूआई युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विरोध किया। सभी कार्यकर्ताओं ने नर्मदा जयंती में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हेलीपैड पर पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते थे कि जो घोषणाएं की गई थी वह उन्हें पूरा नहीं किया गया। जिससे जिले की जनता एवं समस्त नागरिकगण जो मां नर्मदा के प्रति अपनी आस्था रखते हैं वह स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। साथ ही यह नाला कितने दिनों में बंद किया जाएगा। लेकिन उसके पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी नेता के घर चल रही बैठक के बाद बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया। 10 गाडियों में पुलिस बल के द्वारा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर पथरोटा थाने में भेज दिया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
अध्यक्ष अजय सैनी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैन, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, राकेश रघुवंशी, प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा, विचार विभाग जिला अध्यक्ष भूपेश थापक, नगर प्रभारी विक्की मौर्य, गुलाम हैदर, रामगोपाल मालवीय, सचिन जैन, माधव दुबे, विक्की आर्य, आफरीद खान, सत्यम दुबे, पीयूष जैन, कपिल यादव रहे।