---Advertisement---

ग्रामवासियों और समिति के समर्थन में आए कांग्रेसी

By
On:
Follow Us

केसला। आज प्राचीन हनुमान धाम मंदिर पर कांग्रेसियों ने ग्रामवासियों और समिति के साथ हनुमान जी की पूजा पाठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

नव निर्माण मंदिर का मुआयना कर गुणवत्ता देखी और, गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए। कांग्रेसियों ने कहा कि जब पर्याप्त धनराशि, अच्छा एस्टीमेट है, अच्छा नक्शा बना होने पर भी अच्छा काम क्यों नहीं किया गया?

उन्होंने कहा कि कलेक्टर को इसकी जांच करना चाहिए। उनकी नाक के नीचे इस तरह का काम हुआ है, जबकि अपने आपको धर्म की सरकार बताने वाली सत्ता में बैठी हुई है उसके बावजूद भी नव निर्माण मंदिर का कार्य गुणवत्ता हीन किया गया।

इस अवसर पर सुधीर पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, राजकुमार (केलू) उपाध्याय प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, हेमू कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सुभाष कामले वरिष्ठ कांग्रेसी, विजय कावरे जनपद सदस्य केसला, विमल बट्टी भूतपूर्व सरपंच केसला, सुधीर मिश्रा उपसरपंच, सुदेश राठौर, बालमुकुंद पटवा, संतोष राठौर, अशोक राठौर, गुलाब बारसे, टेकचंद राठौर, हेमंत राठोर , शुभम श्रीवास, अमितेश मालवीय, शांतनु तिवारी आदि मौजूद रहे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!