सीएम का पुतला नहीं जला पाये कांग्रेसी, पुलिस ने छीन लिया
रीतेश राठौर, केसला। ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस ने महू में हुई घटना के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम किया था। लेकिन, कांग्रेसी सीएम का पुतला दहन कर पाते, इससे पहले ही पुलिस पुतला छीनकर ले गयी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारा बरकड़े ने कहा कि महू की घटना से साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार आदिवासियों की हितैषी नहीं है। बच्चियों के मामा कहलाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कुर्सी छोड़ देना चाहिए।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हेमचंद कश्यप, पूर्व जिला सदस्य केसला तारा बरकड़े, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस विजय कावरे, ब्लॉक किसान कांग्रेस केसला अजय शुक्ला, बंटी राठौर ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, राकेश यादव मंडल अध्यक्ष गोगरा रैयत, विमल भट्टी मंडल अध्यक्ष केसला, शेख जुबेर ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, शैलेंद्र खंडेलवाल विधानसभा सचिव, धर्मेंद्र मसकोले सेक्टर अध्यक्ष मोरपानी, सुभाष कामले वरिष्ठ कांग्रेसी, सचिन मिश्रा, संतोष कामले, इकबाल खान, पदम चौरे, शुभम मस्कोले, आदित्य सोलंकी, अतुल यादव, अभिजीत यादव, अखिलेश बरखने, रवि भलावी, साहिल खान, रूपेश पवार आदि मौजूद रहे।