नर्मदापुरम। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर अस्पताल तिराहे (Hospital Tirahe) पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसियों (Congressmen) ने पुष्पांजलि अर्पित कर बापू के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली।
मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay) ने कहा कि नफरत की इस आंधी में सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है। गांधी जी से प्रेरणा लें कि जो सच्चाई को राह पर चलते हैं, उनके कदम हमेशा मजबूत रहते हैं। कांग्रेस व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बबलू राठौर (Bablu Rathore) ने कहा कि बापू की सोच और उनके सिद्धांतों को निरंतर नई युवा पीढ़ी में बढ़ाना इस दौर में बहुत आवश्यक है।
गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते समय पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजीत बिष्ट, राकेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन रघुवंशी, पूर्व पार्षद राजेंद्र दोहरे, कांग्रेस नेता कमलेश बाथरे, शेख पप्पू उपस्थित रहे।