थाने से छूटते ही कांग्रेसियों ने नर्मदा पुल के गड्ढे में रोपी धान

थाने से छूटते ही कांग्रेसियों ने नर्मदा पुल के गड्ढे में रोपी धान

प्रभारी मंत्री के होशंगाबाद प्रवास के दौरान कांग्रेसियों का प्रदर्शन

होशंगाबाद। शनिवार को कांग्रेस कमेटी एनएसयूआई युवक कांग्रेस के पादधिकारियो द्वारा शहर की मुख्य सड़कों पर हो रहे गड्ढे को लेकर प्रभारी मंत्री के काफिले के सामने गड्ढों में धान रोप कर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। जिसके पूर्व ही उन्हें भोपाल चौराहे पर गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली लाया गया। जहां 4 घंटे के बाद उन्हें 10 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई। उसके बाद थाने से निकल कर कांग्रेसियों ने नर्मदा पुल गड्ढो में धान रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि सरकार निरंतर जनहित के मुद्दे पर विपक्ष के आवत दबाकर आम जनता के हित में होने वाले कार्यों को रोकना चाहती है लेकिन विपक्ष संघर्षरत रहेगा जब तक कि जनहित की मांग पूरी नहीं हो जाती। मध्य प्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन ने कहा कि विपक्ष मजबूती के साथ शहर के प्रमुख मुद्दों पर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए लगा है। जल्दी प्रभारी मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जनता वास्तविक तौर पर परेशान है। जिसमें प्रमुख रुप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहन जैन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी, नगर प्रभारी सूरज तिवारी, राकेश रघुवंशी, कपिल यादव, आफरीद खान, मानस वर्मा आदि शामिल है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!