मंत्री को कालेझंडे दिखाने तवानगर गये कांग्रेसी गिरफ्तार
इटारसी। जल महोत्सव के अंतर्गत आज तवा बांध से ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए पानी छोडऩे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल तवानगर पहुंचे। यहां एक समारोह का आयोजन भी किया गया। हरदा के लिए पहले पानी छोड़े जाने का विरोध यहां के कांग्रेसियों ने किया और वे मंत्रियों को काले झंडे दिखाने तवानगर पहुंच गये। वे अपने मकसद में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिये गये।
तवानगर थाना प्रभारी सुनील घावनी ने कहा कि एकदर्जन से अधिक कांग्रेसी गिरफ्तार किये गये हैं। पता चला है कि नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जयसवाल सहित अखिलेश पटेल, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रतीक मालवीय, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शशांक गोल्डी बैस, विक्रमादित्य तिवारी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष मयंक चौरे, जितेंद्र राजपूत को तवानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इधर किसान नेता विजय चौधरी बाबू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई हेतु मुख्य नहर से पानी छोडऩे पर अतिथियों का आभार। आपसे निवेदन है कि एक बार मुख्य नहर का भी निरीक्षण करें। उसकी लाइनिंग जगह-जगह से टूटी हुई है, दोनों तरफ के रास्ते जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हैं, उनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, मुख्य नहर में नहर के अंदर झाडिय़ां तैयार हो रही हैं, उसका भी निरीक्षण करें और लाइनिंग में जिस कंपनी ने यह कार्य किया है और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख कर उसने लाइनिंग की है वह बीआरएस कंपनी गुजरात की है।
अगर आप सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधियों में उस कंपनी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने की क्षमता हो तो उस पर कार्रवाई करने की कृपा करें। विभाग में कर्मचारियों की बहुत कमी है बहुत सारे पद खाली हैं, उनको भरने की भी कृपा करें। हां और एक बात, तवानगर को राजस्व ग्राम घोषित कर वहां पर रहने वालों को पट्टे देने की कृपा करें। यही आप सभी से अनुरोध है, आपका पुन: आभार कि आप इस कार्यक्रम में पधार रहे हैं क्षेत्र के सभी किसानों की ओर से आपका आभार।