पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की सायकिल यात्रा

पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की सायकिल यात्रा

इटारसी। केंद्र की मोदी (Modi)सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल (Petrol), डीजल(Diesel), रसोई गैस (LPG)के बढ़ते दामों को व किसानी से संबंधित बिजली, पानी, फसलों के रजिस्ट्रेशन को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर सायकिल यात्रा रामपुर से इटारसी (Itarsi)तक निकाली। सायकिल (Bicycles)यात्रा का स्वागत जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk)पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore) व किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबू चौधरी (Babu Chaudhary)के नेतृत्व में किया। यहां से कांग्रेससियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेस्ट हाउस पहुंच कर राज्यपाल और अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम ज्ञापन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi)को सौंपा।
रैली में प्रमुख रूप से रामपुर से हेमू कश्यप,प्रेम चौरे,भरत चौरे,पदम चौरे, मो.आमिर, रजत कश्यप, अमन चौरे, अमित चौधरी, अनिकेत चौरे, अभि मेहरा, निहाल केवट, रोहित मालवीय, कैलाश साहू, राजेश इटारसी से पंकज राठौर, विजय बाबू चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जायसवाल, अमोल उपाध्याय, देवी मालवीय, गोल्डी चौधरी, नीलेश मालोनिया, सागर भेरुआ, प्रणय मिश्रा, बबलू बस्तवार, नीरज राठौर, देवी खड़ोतिया, सचिन तिवारी, शुभम कुशवाहा, श्याम तिवारी सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!