इटारसी। ग्राम नागपुर कलॉ में भगवान नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में ग्राम के निवासियों ने उत्साह से भाग लिया।
ग्राम के उईके परिवार द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवती बाई, मन्नू लाल, स्मोति बाई, मंजू लाल उईके, राजकुमारी उईके, राजकुमार, ज्योति उईके, राधेश्याम, रेखा उईके, छोटे लाल, प्रिया उईके, नितुल सरपंच, विमला उईके, अजय उईके यहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।