ग्राम नागपुर कलॉ में भगवान नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा निकाली

Post by: Rohit Nage

Consecration of Lord Narmadeshwar's life, Kalash Yatra taken out in village Nagpur Kala
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। ग्राम नागपुर कलॉ में भगवान नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में ग्राम के निवासियों ने उत्साह से भाग लिया।

ग्राम के उईके परिवार द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवती बाई, मन्नू लाल, स्मोति बाई, मंजू लाल उईके, राजकुमारी उईके, राजकुमार, ज्योति उईके, राधेश्याम, रेखा उईके, छोटे लाल, प्रिया उईके, नितुल सरपंच, विमला उईके, अजय उईके यहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!