राज्य स्तरीय संगोष्ठी में सामाजिक संस्थाओं का हुआ सम्मान
नर्मदापुरम। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जी-20 समूह के देशों की अध्यक्षता हमारा देश कर रहा है। इस तारतम्य में जी-20 संबद्ध सिविल-20 का एक राज्यस्तरीय संगोष्ठी गुरुकुल परिवार द्वारा नर्मदापुर युवा मंडल के सहयोग से बुधवार नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी में मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, मप्र पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक, जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, पर्यावरण पर कार्य करने वाले डॉ मोहन नागर, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, गुरुकुल संस्था के परेश पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि सेवा, समर्पण और परमार्थ में लगे 150 से अधिक व्यक्तियों एवं संस्थाओं के कार्यों का सम्मान भी किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार ने कहा कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है और इन पांच तत्वों का संबंध सीधा प्रकृति और पर्यावरण से है।

प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हमारी पहली प्राथमिकता है हम सभी स्वयंसेवी मिलकर पर्यावरण संरक्षण एवं उनके संवर्धन का संकल्प लें। पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जी-20 देशों की अध्यक्षता करने का मौका हमारे देश को मिला है। जी -20 के अंतर्गत आज हम सिविल क्षेत्र में कार्य करने वाली उन संस्थाओं को सम्मानित कर रहे हैं जो कि वास्तव में पर्यावरण और अन्य समाज सेवा के कार्य में लगी हुई है। संगोष्ठी को डॉ. मोहन नागर ने भी संबोधित किया। संचालन दीपक महालहा ने एवं आभार मनीष परदेशी ने व्यक्त किया। आयोजन समिति के डॉ. उमेश सेठा एवं रितेश खंडेलवाल ने पौधे देकर अतिथियों का स्वागत किया।
सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले चुनिंदा व्यक्तियों ने भी इस संगोष्ठी में अपनी बातें रखी। विभिन्न संस्थाओं से आए लोगों को उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए हं। डॉ. राजश्री कामत ने आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ के रूप में अपनी बात कही। इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता रवि सोनी ने जी-20 एवं नेतृत्व विकास उद्यमिता पर अपनी बात रखी। गुरुकुल परिवार के परेश पाठक बच्चों के मनोविज्ञान पर कार्य कर रहे हैं, इस विषय पर सभी के सामने उन्होंने अपनी बात रखी। समाजसेवी अतुल विश्वकर्मा ने यूथ फॉर सेवा भारतीय समाज में स्वयं सेवा का महत्व बताया तो वहीं दिव्यांगों के पुनर्वास का कार्य कर रहे आशीष चटर्जी ने दिव्यांगों के पुनर्वास लिए हो रहे कार्यों को बताया। जानवी तिवारी ने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता विषय पर लोगों को अवगत कराया। जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण का कार्य कैसे किया जाता है यह समाजसेवी मनीष परदेशी ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को बताया। हर्ष तिवारी ने नर्मदा के तट क्षेत्र में संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के बारे में बतलाया।
इन संस्थाओं का हुआ सम्मान
सेवा भारती ,भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, मां नर्मदा सहयोग संस्था, ग्वाल नर्मदा सेना, सहयोग विशेष, मीना शक्ति संगठन, राष्ट्रवादी हिंदू वाहिनी, हनुमान चालीसा समिति, नर्मदा फुटबॉल क्लब, योग आयाम समिति, बांके बिहारी को आश्रम, जुमेराती गौशाला समिति, राजक समाज सेवा समिति, निषाद सेवा समिति, कड़ा जिझौतिया समाज, माधव ज्योति अलंकरण समिति सहित अन्य समितियों का सम्मान प्रमाण पत्र देकर किया गया।