रोहणी को समझें घड़ी का कांटा, पूरी पृथ्वी में गर्मी से नहीं है इसका नाता

Post by: Manju Thakur

Updated on:

  • – नक्षत्र नहीं सूरज की सीधी किरणें लाती हैं गर्मी
  • – नौतपा का विज्ञान बताया विज्ञान प्रसारक सारिका ने

इटारसी। जिस तरह घड़ी का कांटा सुबह, दोपहर और शाम होने का अहसास कराता है ठीक उसी प्रकार नक्षत्रों की आकाशीय घड़ी में जब सूर्य रोहणी के सामने आता है तो वह मध्यभारत मे तीक्ष्ण गर्मी का समय होता है रोहणी नक्षत्र का पूरी पृथ्वी के तापमान से कोई संबंध नहीं होता है। यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू कही। इसमें सारिका घारू ने बताया कि जब सूर्य की परिक्रमा करते हुए 365 दिन बाद पृथ्वी उस स्थिति में आ जाती है जबकि सूर्य के पीछे वृषभ तारामंडल का स्टार रोहिणी आ जाता है तो इससे पहले नौ दिन नौतपा कहलाते हैं।

सारिका ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी के लिए हर साल 25 मई को सूर्य के पीछे रोहिणी तारा आ जाता है। सूर्य के पीछे रोहिणी तारा आने की यह घटना सन 1000 में 11 मई को हुआ करती थी संभवत: 1000 साल पहले इस अवधि में भारत के मध्य भारत में गर्मी होने से इसे नौतपा नाम दिया गया। वर्तमान मे यह घटना 25 मई को आरंभ होने लगी। क्या रोहिणी तारा का है गर्मी से संबंध सारिका ने बताया पृथ्वी के किसी भाग पर गर्मी वहां पड़ रही सूरज की सीधी किरणों के कारण होती है, गर्मी में नक्षत्र की भूमिका रहती तो मकर रेखा में स्थित देशों में इस समय दिन का तापमान कम क्यों रहता।

इस समय आस्ट्रेलिया में दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस वहीं मालदीप में 32 डिग्री के आसपास है। रोहणी, पृथ्वी से 65 लाईट ईयर दूर है, वो केवल किसी एक दो देश के तापमान बढ़ाने का काम क्यों करेगा। सूरज का रोहणी में आना केवल उस समय को एक घड़ी की तरह बताता है, जब मध्य भारत में गर्मी पड़ती है। इसलिए रोहणी को समझें घड़ी का कांटा पूरे पृथ्वी से गर्मी से नहीं है इसका नाता।

Leave a Comment

error: Content is protected !!