भोपाल मण्डल पर मना संविधान दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ

भोपाल। भारतीय संविधान के 72 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज 26 नवम्बर 2021 को सम्पूर्ण भोपाल मण्डल पर संविधान दिवस मनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर मण्डल कार्यालय में आयोजित मुख्य  कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने भारतीय संविधान की उद्देशिका ” हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य] बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता, सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर  अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई० (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह  विक्रमी) को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं), का वाचन किया, जिसे उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दोहराया गया।
IMG 20211126 WA0084इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने संविधान की उद्देशिका में वर्णित एकता, बंधुता एवं समता शब्द को परिभाषित करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक साथ मिलकर कार्य करते हुए मण्डल के चहुँमुखी विकास के लिए योगदान देने का आह्वान किया। मीडिया से चर्चा करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि आज भारतीय संविधान की 72 वीं वर्षगांठ है, जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज भोपाल रेल मण्डल में एवं मुख्यालय में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज भोपाल मण्डल पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़़ चढ़़कर भाग लिया, यह हम सबके लिये गर्व का दिन है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!