संविधान हमारे देश का सबसे बड़ा कानून, उससे ऊपर कोई नहीं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीष चन्द्र शर्मा (Principal District and Sessions Judge Satish Chandra Sharma)अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम (District Legal Services Authority Narmadapuram) के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी द्वारा एचएल अग्रवाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द्वितीय जिला न्यायाधीश ललित कुमार झा (Second District Judge Lalit Kumar Jha) ने बताया कि भारत का संविधान है, जो भारत (India) का सर्वोच्च विधान है। संविधान (Constitution)से ऊपर कोई नहीं है, कार्यपालिका एवं न्याय पालिका किस तरह अपना कार्य करेगी सब कुछ संविधान में वर्णित है।

संविधान हमारे देश का सबसे बड़ा कानून है, वो सब पर लागू होता है। उसके हिसाब से देश चलता है। व्यक्ति का मौलिक कर्तव्य है कि व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधियों के हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते रहना है। सफलता का सूत्र है साफ नियत, सकारात्मक सोच उत्साह, लगन एवं हर काम मन लगाकर करना। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो जाती है एवं परिवार न्यायालय में केस लडऩे में सक्षम नहीं है तो न्यायालय परिसर में स्थित विधिक सहायता के ऑफिस में अपना आवेदन देकर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही स्त्री या बच्चे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सदस्य ऐसे व्यक्ति जिनकी आय दो लाख रुपये से कम हो एवं जेल में अभिरक्षित व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिनेन्द्र कुमार जैन (Jinendra Kumar Jain) विधिक सेवा सदस्य, शाला प्रबंधक संजय अग्रवाल (Sanjay Agarwal), प्राचार्य श्रीमती राधिका चौधरी (Principal Mrs. Radhika Chowdhary), सहित शाला स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!