- ग्राम जुझारपुर के स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
- न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दिये सफलता के टिप्स
इटारसी। संविधान हमारे देश का सबसे बड़ा कानून है वो सब पर लागू होता है उसके हिसाब से देश चलता है। व्यक्ति का मौलिक कर्तव्य है कि व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधियों के हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते रहना है। सफलता का सूत्र है साफ नीयत, सकारात्मक सोच, उत्साह, लगन एवं हर काम मन लगाकर करना।
यह बात तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी के अध्यक्ष हर्ष भदौरिया प्रथम जिला न्यायाधीश इटारसी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में कही। शिविर का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति ने किया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को दैनिक जीवन में नियमित 20 मिनट व्यायाम करना, वर्तमान शिक्षा पर ध्यान देना, परिवार व सामाजिक कार्यों में रुचि लेकर भविष्य का निर्माण करना चाहिए। आप साफ नीयत से काम नहीं करेंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते। जो भी काम करें उत्साह एवं लगन से करें।
अधिवक्ता जिनेन्द्र कुमार जैन ने निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य बीके पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर संजय मेहतो, अध्यापकगण, शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।