
कल लगने वाली लोक अदालत के लिए खंडपीठों का गठन
इटारसी। जिला न्यायालय होशंगाबाद एवं तहसील न्यायालय इटारसी में 30 अक्टूबर को लगने वाली लोक अदालत (Public Court) के लिए खंडपीठों का गठन किया गया है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी (President Santosh Guryani) ने बताया कि जिला मुख्यालय होशंगाबाद में पीठासीन अधिकारी देवनारायण शुक्ला प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय होशंगाबाद रहेंगे तथा अखिलेश मिश्रा खंडपीठ के सुलहकर्ता सदस्य रहेंगे। इसके साथ ही द्वितीय खंडपीठ में द्वितीय जिला न्यायाधीश होशंगाबाद हिमांशु कौशल, सुलहकर्ता सदस्य पूजा अवस्थी रहेंगी। इसमें उनके न्यायालय के एवं अन्य न्यायालयों के अंतरिम समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण, धन संबंधी अधिकारिता के अधीन प्रीलिटिगेशन प्रकरण, विद्युत अधिनियम 2003 के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण रहेंगे। इसके साथ ही सिविल जज सीनियर डिवीजन विजय कुमार पाठक की खंडपीठ में क्षमा चौहान सदस्य होंगी और यहां धन संबंधी अधिकारिता के अधीन प्रीलिटिगेशन के प्रकरण रहेंगे।
तहसील इटारसी में तृतीय अपर जिला न्यायाधीश की खंडपीठ में सुलहकर्ता सदस्य कंचनलाल मेहरा विद्युत अधिनियम 2003 के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन राजीनामा योग्य प्रकरण की सुलह में सहयोग करेंगे। सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय कुमार भलावी की खंडपीठ में नीलकंठ उके सदस्य रहेंगे। यहां स्वयं के न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों के अंतरिम राजीनामा योग्य प्रकरण, धन संबंधी अधिकारिता के अधीन प्रीलिटिगेशन प्रकरणों सुने जाएंगे।