
रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला इटारसी में होंगे निर्माण कार्य
इटारसी। पमरे जबलपुर के पीसीपीओ एसके अलबेला (PCPO Sk Albela) ने आज रनिंग रूम और रेल संस्थान 12 बंगला का निरीक्षण किया।
आज 01 मई को मुख्यालय जबलपुर (Jabalpur) के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके अलबेला ने रेलवे स्कूल विद्युत लोको शेड के निरीक्षण के बाद आदर्श रनिंग रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था तथा लोको पायलट स्टाफ को मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया तथा रनिंग रूम में ठहरे हुए स्टाफ के साथ महिला लोको पायलट से भी मुलाकात कर फीड बैक प्राप्त किया। निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पीसीपीओ जबलपुर ने भोपाल मंडल के सबसे पुराने रेल संस्थान 12 बंगला का भी गहन निरीक्षण कर यहां की कमियों के बारे में मंडल के अधिकारियों से चर्चा की तथा संस्थान के सचिव अशोक दुबे को आश्वस्त किया कि रेलवे द्वारा शीघ्र ही इंस्टीट्यूट परिसर की बाउंड्री बाल के साथ टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधा प्रदान की जायेगी तथा अन्य जरूरी कार्य कराए जायेंगे इस हेतु पर्याप्त फंड भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। रेल इंस्टीट्यूट में क्रिकेट, बैडमिंटन के साथ सभी प्रकार की स्पोर्टस् एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का सतत आयोजन करते रहने के लिए सुझाव दिया।