जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति लगातार जारी

जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति लगातार जारी

आज पिपरिया रैक पाइंट पर एक रैक यूरिया प्राप्त
होशंगाबाद। जिले में यूरिया (Urea) खाद की आपूर्ति मांग अनुसार लगातार हो रही है। कलेक्टर होशंगाबाद (Collector Hoshangabad) नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार माइक्रो मॉनिटरिंग (Micro Monitoring) कर रहे है।
उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ (JR Hedau) ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 7000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसका मार्कफैड के डबल लॉक गोदाम (Double Lock Godown) , एमपी एग्रो गोदाम (MP Agro Godown), सहकारी समितियां एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। 16 अक्टूबर को पिपरिया रैक पाइंट (Pipariya Rack Point) पर आईपीएल कंपनी की 2309 मीट्रिक टन यूरिया की रैक प्राप्त हुई है, जिसका भंडारण डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों में कराकर वितरण का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 3 दिनों में 1 रैक पिपरिया एवं 1 रैंक इटारसी रैकपाइंट पर आना प्रस्तावित है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि अभी वर्तमान में रबी फसलों की बोनी प्रारंभ नहीं हुई है। रबी फसलों की बुआई का कार्य 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। रबी फसलों में यूरिया की पहली मात्रा बुआई के 20 दिन बाद प्रदाय की जाती है इस प्रकार किसान भाईयों को लगभग 25 दिन बाद यूरिया की आवश्यकता होगी। किसानों को अभी से ही लगातार यूरिया का मांगानुसार पर्याप्त भंडारण कराकर वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि किसानों की मांग अनुरूप यूरिया सहित अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!