रेलवे के इंजीनियर से ढाई लाख रुपए लेकर ठेकेदार लापता

Post by: Rohit Nage

Girl cheated of Rs 32 lakh in the name of investment in share market
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रेलवे के एक इंजीनियर से ढाई लाख रुपए उधार लेकर बंद खाते का चेक देकर अब ठेकेदार फरार है। पहले वह इंजीनियर का फोन भी उठाता रहा है, लेकिन अब फोन नहीं उठा रहा है। दो वर्ष करीब इंतजार करने के बाद आखिर इंजीनियर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा आईटीआई के पास विश्वकर्मा नगर गणेश कालोनी निवासी रेलवे में इंजीनियर नितेश सिंह पिता दयाशंकर सिंह 32 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 3 मार्च 2022 को रेलवे में ठेकेदार मुकेश द्विवेदी निवासी अमृत गंगा काम्पलेक्स, आकाशवाड़ी रोड थाना रामनगर चंद्रपुर महाराष्ट्र ने यहां काम के दौरान उससे ढाई लाख रुपए उधार लिये थे। जब तक यहां काम किया, वह पैसे के लिए आजकल करता रहा। फिर वह यहां से चला गया।

ठेकेदार मुकेश रेलवे का ठेकेदार है और देशभर में काम करता रहता है। यहां से जाने के बाद भी वह कुछ दिन नितेश का फोन उठाकर आज-कल पैसे देने के लिए गुमराह करता रहा, लेकिन अब फोन उठाना भी बंद कर दिया। आखिरकार नितेश ने उसका दिया हुआ चेक पंजाब नेशनल बैंक में लगा दिया तो पता चला कि जिस वक्त ठेकेदार ने चेक दिया था, उसका वह खाता तो काफी पहले ही बंद हो चुका था। नितेश को अपने साथ धोखाधड़ी होने का भरोसा होने के बाद नितेश ने इटारसी थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने मुकेश द्विवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!