इटारसी। गांधी वाचनालय में लगे दिव्यांग 400 से ज्यादा दिव्यांग हितग्राहियों पहुंचे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग द्वारा नगर पालिका के सहयोग से लगे इस शिविर की सफलता में सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सराहनीय सहयोग रहा है, इसी कारण बड़ी संख्या में हितग्राही शिविर में पहुंचे हैं।
शाम 5 बजे तक करीब 400 से अधिक हितग्राहियों और उनके परिजनों ने शिविर में आकर शासन की पेंशन योजना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं अन्य की जानकारी ली। सामाजिक न्याय अधिकारी रामजीवन असवारे ने बताया कि इस शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरणों का साइज लेकर पंजीयन किया। जबलपुर से उपकरण तैयार करने वाली टीम यहां आई थी, एक माह के अंदर सभी को उपकरण प्राप्त हो जाएंगे। शिविर में दिव्यांगों को नगर पालिका सामाजिक सुरक्षा विभाग से मिलने वाली पेंशन राशि के भुगतान की जानकारी दी गए, नए आवेदन भी लिए गए।
अभी तक दिव्यांगों को अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए मेडीकल बोर्ड की टीम के लिए नर्मदापुरम जाना पड़ता था, लेकिन इस शिविर में भी बोर्ड की टीम मौजूद रही, जिसने हितग्राहियों के नए आवेदन एवं वैद्यता नवीनीकरण के आवेदन लिए। शिविर में शाम तक भीड़ लगी रही। दिव्यांग भजन गायक आलोक शुक्ला ने बताया कि विभाग की इस पहल से दिव्यांगों और उनके परिवारों को काफी राहत मिली है, अभी तक दिव्यांग अपने साधनों से तकलीफ झेलकर इन्हीं कार्यो के लिए नर्मदापुरम मुख्यालय जाते थे, कई बार भीड़ होने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ता था, लेकिन तहसील एवं विकासखंड स्तर पर ऐसे शिविर लगाए जाना चाहिए, इससे काफी राहत मिली है।