राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में पदस्थ एक बाबू और अधिवक्ता के बीच सोमवार की की शाम करीब पौने पांच बजे हुए विवाद और बाबू द्वारा पुलिस में वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के मामले ने आज तूल पकड़ लिया। अधिवक्ता संघ का आरोप है कि बाबू काम नहीं करते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं।
सोमवार को अधिवक्ता जेपी शुक्ला पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए ग्रेड-3 प्रवाचक एआर राजन पिल्लई ने गाली गलौच और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित शासकीय कागज फाडऩे की शिकायत पुलिस को की थी। आज एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने पहले परिसर में धरना दिया और उसके बाद कार्यालय की तालाबंदी करते हुए नर्मदापुरम मुख्यालय कलेक्टर को शिकायत करने रवाना हो गये। इधर अधिवक्ता पर एफआईआर दर्ज होने से नाराज अधिवक्ता संघ ने थाने का घेराव किया और बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के रीडर एआर राजन पिल्लई बाबू और अधिवक्ता जेपी शुक्ला का विवाद हो गया था। विवाद के बाद कार्यालय में झूमाझटकी के हालात बन गए थे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करा दिया था। रात में पिल्लई की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता जेपी शुक्ला पर प्रकरण दर्ज किया था।
आज राजस्व विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में कलमबंद हड़ताल कर दी और धरना प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद सभी कर्मचारी कलेक्टर से मिलने अपने वाहनों से नर्मदापुरम मुख्यालय पहुंचे और वहां भी शिकायत की।
वकील भी पहुंचे पुलिस थाने
अधिवक्ता जेपी शुक्ला पर प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद अधिवक्ता संघ भी सक्रिय हो गया और। अधिवक्ता संघ के करीब एक सैकड़ा सदस्य थाने पहुंचे और आवेदन देकर पिल्लई बाबू पर भी कार्रवाई करने की मांग रखी।
इनका कहना है
अधिवक्ता जेपी शुक्ला ने हमारे कार्यालय में हमसे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय काम में अवरोध डाला तथा शासकीय दस्तावेज फाड़े। हमने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एआर राजन पिल्लई, ग्रेड-3 प्रवाचक
हमारे अधिवक्ता साथी पर बिना जांच किये प्रकरण दर्ज किया है जो गलत है। हमने संघ के माध्यम से रीडर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। अगर संघ की मांग नहीं मानी जाती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
संतोष गुरयानी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन इटारसी
हम पर जो आरोप लगाए गए हैं वे झूठे हैं। एसडीएम कार्यालय के पिल्लई बाबू द्वारा काम में लापरवाही की जाती है। हमारे प्रकरण के कागज दो बार गुमा दिए और जब हमने इस पर आपत्ति ली तो अभद्रता करने लगे। हमने किसी तरह की कोई अभद्रता नहीं की है।
जेपी शुक्ला, अधिवक्ता








