नर्मदापुरम। इन दिनों चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य में गेहूं की गुणवत्ता को लेकर विवाद सामने आने लगे हैं। ग्राम ब्यावरा के नवज्योति वेयर हाउस में ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों हुआ जिसका वीडियो सामने आया है।
घटना के 4 दिन बाद देहात थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। पिटाई का मामला 26 अप्रैल का है। कार्रवाई की मांग को लेकर पीडि़त थाने, एसडीएम दफ्तर, कलेक्टर दफ्तर के चक्कर काटते रहा, लेकिन उसकी सुनाई नहीं हुई। पिटाई का वीडियो वायरल होने और मीडिया में मामला गरमाने के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र सिंह पिता गौतम, मुन्ना अधिकारी एवं अन्य निवासी ब्यावरा खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया।
य़ह है पूरा मामला
इटारसी रोड पर ग्राम ब्यावरा स्थित नवज्योति वेयरहाउस में सर्वेयर ने अमानक गेहूं को रिजेक्ट कर दिया तो कुछ लोगों ने वेयरहाउस परिसर में सर्वेयर की पिटाई कर दी। सूचना पर उसी दिन 100 डायल पर की गई। 100 डायल पहुंचने से पहले ही सर्वेयर पर इतना दबाव बना दिया कि वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सर्वेयर अमित बड़कुर ने बताया कि नवज्योति वेयरहाउस में वह सर्वेयर का काम करता है।
26 अप्रैल बुधवार के दिन वेयरहाउस में किसान अपनी गेहूं की उपज को तुलाने के लिए आया था, उसी दौरान मैंने किसान की गेहूं की ट्राली को चेक किया तो ट्रॉली में ऊपर अच्छा माल था और नीचे मिट्टी वाला माल था, जिस पर किसान से साफ करके लाने को कहा, इस बात पर किसान भड़क गया और पंचनामा फाड़कर किसान ने दो लोगों के साथ मिलकर ने मेरी पिटाई कर दी।
सर्वेयर का कहना है कि वह शिकायत करने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर लगाते रहा। लेकिन मारपीट करने वालों की राजनैतिक पैठ होने से केस दर्ज नहीं हो पा रहा था। आखिर में पुलिस को अपराध दर्ज करना पड़ा।