इटारसी। बस स्टैंड (Bus Stand) पर सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी के तीन मामले पुलिस स्टेशन (Police Station) में दर्ज हुए हैं। तीनों घटनाएं अलग-अलग हुई हैं।
एक जमानी रोड (Jamani Road) पर हुई घटना में पुलिस के अनुसार शाम करीब 8 बजे इरफान शेख (Irfan Sheikh) पिता इस्माइल शेख (Ismail Sheikh), 35 वर्ष निवासी धरमकुंडी (Dharamkundi) और सोनू चौहान (Sonu Chauhan) तथा संतोष निवासी इटारसी (Itarsi) के बीच बस की सवारी को लेकर विवाद होने पर सोनू और संतोष (Santosh) ने इरफान को गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इरफान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह से सोनू चौहान के खिलाफ राजकुमार (Rajkumar) पिता गरीबदास काकोडिय़ा (Garibdas Kakodiya) 41 वर्ष निवासी ग्राम दमदम (Village Dumdum) थाना रामपुर (Thana Rampur) ने भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गालियां देने, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
तीसरी घटना कंघी मोहल्ला मालवीयगंज ( Malviyaganj) में हुई है। यहां भी बस की सवारी की बात को लेकर हुए विवाद में गोदावरी पिता गुलशन बंजारा ने शिकायत दर्ज करायी है कि गुड्डू प्रजापति ने उसके घर के सामने कंघी मोहल्ला में उसके साथ बस में सवारी को लेकर विवाद किया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।