इटारसी। सुअर पकडऩे को लेकर आसफाबाद में नाला किनारे इंदौर के युवक और नाला मोहल्ला के लोगों में विवाद हो गया और मामला थाने तक पहुंच गया। इंदौर के युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थर मारकर उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है।
गौरतलब है कि शहर में सुअर की बढ़ती संख्या के साथ ही उनके आवारा घूमने और लोगों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत के बाद नगर पालिका ने सुअर पकडऩे वाली टीम को इंदौर से बुलाया है। इसी टीम के एक सदस्य विशाल पिता राजेश बौरासी 18 वर्ष, निवासी बड़ी ग्वालटोली इंदौर के साथ कमल कुचबंदिया, श्रवण कुचबंदिया, दिलावर कुचबंदिया, कुलदीप कुचबंदिया, संतोष कुचबंदिया, अभिषेक कुचबंदिया एवं अन्य लोगों ने गाली गलौच की और मारपीट करते हुए सुअर ले जाने वाली गाड़ी पर पथराव कर दिया। आरोपियों ने विशाल को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।