
शराब पीने की बात पर झगड़ा, चाकूबाजी हुई
इटारसी। काली मंदिर के सामने सोनासांवरी नाका क्षेत्र में एक युवक व्यक्ति ने दो लोगों पर शराब पीने की बात पर हुए विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया। आरोपी का नाम अभी अज्ञात है।
पुलिस के अनुसार आज रविवार को दोपहर 12 बजे पवन पिता केशो प्रसाद चौरे 48 वर्ष और उसके साथ राजकुमार पटेल पर शराब पीने की बात पर से आरोपी ने गालियां दीं और समझाने पर राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कर समझाने पर पवन चौरे पर भी चाकू का वार कर दिया। हमले में राजकुमार को गंभीर चोट आने से उसे होशंगाबाद रेफर किया जबकि पवन चौरे का उपचार इटारसी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।