केसला में हनुमान मंदिर को लेकर विवाद, समिति सचिव से मारपीट

रीतेश राठौर, केसला। केसला में फोरलेन के बीच आ रहे हनुमान मंदिर को दूसरे जगह बनाने के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद में कथित ठेकेदार ने रामायण मंडल सचिव के साथ हाथापायी करके मारपीट कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि इटारसी के कन्हैया लाल रैकवार मंदिर का काम कर रहा है, काम की गुणवत्ता नहीं होने से जब बात की गई तो वह मारपीट पर उतारू हो गया और इटारसी आने पर ग्रामीणों को देख लेने की धमकी दी। जब ग्रामीण एकत्र होने लगे तो पुलिस थाने पहुंच गया। अभी बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने में एकत्र हो रहे हैं और एसडीएम को भी बुलाया है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने जब काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाये तो कन्हैया ने धमकाना शुरु कर दिया। बात गाली गलौच से हाथापायी पर आ गयी और अश्वनी व्यास नामक पदाधिकारी से मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने ठेकेदार से रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा तो वह बताने से इनकार करता रहा। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार कोई और है और जो काम कर रहा है, वह रजिस्टर्ड नहीं है।

विवाद काफी बढ़ गया है और केसला पुलिस थाने में सरपंच छनिया बाई, पूर्व सरपंच सम्मर सिंह इवने, जनपद सदस्य केसला विजय कांवरे, रामायण मंडल, रामफेरी मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। एसडीएम से बात की गई है, और उनको भी केसला बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने ग्रामीणजन पुलिस थाने में मौजूद थे।

यह की है शिकायत

छत डालने की बात पर ठेकेदार ने गाली गलौच करते हुए धमकाया। न तो वह मंदिर की ड्राइंग बता रहा है और ना ही लागत की जानकारी दी जा रही है। उल्टे धमकाने लगता है। कुछ महिलाओं को लोकर ग्रामीणों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराके ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि धर्म से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो केसला की शांति भंग होने पर जनता आंदोलन को मजबूर होगी।

इनका कहना है…
मंदिर को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार में विवाद है। तहसीलदार आयी हैं, दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है, विवाद को शांत कराने की कोशिश की जा रही है।
गौरव सिंह बुंदेला, थाना प्रभारी

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!