Cordite Factory Recruitment 2024 : रक्षा मंत्रालय की फैक्ट्री में निकली बंपर पदों पर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

Post by: Manju Thakur

Updated on:

Cordite Factory Recruitment 2024

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री भर्ती 2024 (Cordite Factory Recruitment 2024)

Cordite Factory Recruitment 2024 : कॉर्डाइट फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) (Cordite Factory, Ministry of Defence) ने कार्यकाल आधारित रासायनिक प्रक्रिया मज़दूर (Tenure Based Chemical Process Worker) पदों की पूर्ति के लिए 156 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 15/05/2024 से 06/06/2024 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि15/05/2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि06/06/2024 तक
Cordite Factory Recruitment 2024

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा35 वर्ष
Cordite Factory Recruitment 2024
  • आयु सीमा की गणना 06/06/2024 से की जायेगी।
  • आयु में छूट केन्‍द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Defence Job Offline From : Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए00 रूपये
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए00 रूपये
  • कोई ओवदन शुल्‍क नहीं।

वेतन (Cordite Factory CPW Bharti 2024 : Salary)

  • इस भर्ती में ग्रेजुएट अपरेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900+DA दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पदों के नामपदों की संख्‍या
कार्यकाल आधारित रासायनिक प्रक्रिया मज़दूर (Tenure Based Chemical Process Worker)156
UR65
OBC42
SC23
ST11
EWS15
Ex-SM#15
Total156
Defence Job Offline From

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

(Tenure Based Chemical Process Worker)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं के साथ संबंधित विषय एनसीवीटी मान्‍यता प्राप्‍त आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

चयन प्रक्रिया (Defence Job Offline From : Selection Process)

  • मेंरिट लिस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • Cordite Factory Bharti 2023 : कॉर्डाइट फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) भर्ती 2024 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर, संबंधित दस्‍तावेज और फोटो को लगाकर दिनांक 06/06/2024 समय 5:00 बजे से पहले पंजीकृत डाक के माध्‍यम से भेजें। 
  • फॉर्म भेजने का पता : The General Manager, Cordite Factory, Aruvankadu, The Nilgiris District. Tamilnadu Pin – 643 202.

Cordite Factory Bharti Offline Form

Important Links

Official NotificationClick here
Join TelegramClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
Defence Job Offline From

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!