इटारसी। कोरोना (corona) की तीसरी लहर के बीच आज शहर में कोरोना विस्फोट हुआ है। अब तक दो-चार मरीज मिल रहे थे, जिसमें आज इजाफा होकर सोलह मरीज सामने आये हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr.RK Choudhary) ने बताया है कि आज कुल 150 आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) हुए और पॉजिटिव (Positive) मरीजों की संख्या 16 है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार करें ताकि हम अपने शहर में तीसरी लहर को आने से रोक सकें।