Football tournament: कोरोना फाइटर क्लब सेमीफाइनल में

Football tournament: कोरोना फाइटर क्लब सेमीफाइनल में

इटारसी। रेलवे बॉयज क्लब(Railway Boys Club) के तत्वावधान में रेलवे मैदान पर खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता(Football tournament) में कोरोना फाइटर सेमीफाइनल(Corona Fighter Semifinal) में पहुंच गयी है। इससे पहले गुरुकुल होशंगाबाद और रेलवे बॉयज क्लब भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
आज मैच के मुख्य अतिथि इटारसी अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन(Secretary Paras Jain), भूरे सिंह भदौरिया(Bhure singh  bhadoriya), गुरमुख सैनी(Gurmukh singh), वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर मैना(Senior Congress leader Kishore Maina), विकास कश्यप, राकेश चंदेल, अर्जुन उटवार, इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, सूर्यकांत भाऊ, हरिशंकर साहू, तोशिफ आदि थे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, प्रीतम तिवारी ने दोनों ही टीम को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर मुख्य अतिथि का स्वागत कराकर मैच को प्रारंभ किया। मैच के रेफरी योगेश लाला, राकेश रैकवार, अंकुश मसीह थे, थर्ड रेफरी दीपक परदेसी, सुदीप चक्रवर्ती, चिन्ना थे। 8 अक्टूबर को कोरोना के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए इस महासंग्राम का फाइनल मैच शाम 4:30 बजे प्रारंभ होगा विजेता टीम को 3001 रुपए एवं उपविजेता टीम को 2001 रुपए की राशि मैना परिवार इटारसी की ओर से दी जाएगी। वहीं प्रीतम तिवारी द्वारा अपने पिताजी श्याम किशोर तिवारी की स्मृति में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उपविजेता टीम को मुरलीधर यादव द्वारा अपने पिताजी जगदीश प्रसाद यादव की स्मृति में ट्रॉफी दी जाएगी। तीसरा पुरस्कार सौरभ जनरल स्टोर महीप भाटिया की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!