कोरोना फाइटर ने जीता मैच, वॉरियर्स और एनएफसी बराबरी पर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) के तत्वावधान में रेलवे मैदान(Railway Ground) नयायार्ड में खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबॉल(District Level Football Tournament) प्रतियोगिता में आज यंग कोरोना वॉरियर्स और गे्रट इम्युन बॉयज नेशनल फुटबॉल क्लब के बीच मैच बराबर रहा। आज के मैच में सुदीप चक्रवती, पवन उसरेटे, राजेश रैकवार रैफरी थे। कोविड 19 के खिलाफ आयोजित इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग करते हुए रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को व्यायाम भी कराया जा रहा है। आज दूसरा मैच कोरोना फाइटर और रेलवे बॉयज सेनिटाइजर क्लब के बीच खेला गया जिसमें कोरोना फाइटर्स ने रेलवे बॉयज को 2-0 से हराया। मैच के रैफरी सोने, चिन्ना एवं दीपक परदेशी थी। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी मंसूर खान, गौरी सेठ, बलराम सोनिया, धनपाल चौरे, अंकुश मसीह, मोनू लाला, अक्षत तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ल, प्रीतम तिवारी ने दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों को लाइनअप कर सेनेटाइज किया। 2 अक्टूबर को यहां पहला मैच हंड्रेड डायल मार्निंग क्लब और ग्रेड इम्युन बॉयज नेशनल क्लब तथा दूसरा मैच कोरोना फाइटर एवं नेशनल फुटबाल आक्सीजन के बीच होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!