कोरोना संक्रमण : सतर्क रहने स्टेशन पर वितरित किये मास्क

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में आज इटारसी स्टेशन पर कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने के साथ ही इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क पहनने, दूसरों से निर्धारित दूरी बनाकर रखने के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया।

mask distribution 1 1
इस अभियान के तहत स्टेशन प्रबन्धक के नेतृत्व में वाणिज्य निरीक्षक, रेल सुरक्षा बल एवं टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें निःशुल्क मास्क वितरित कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के सभी उपायों को समझाया गया, साथ ही इस घातक विषाणु से बचने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गयी, साथ ही सम्पूर्ण स्टेशन परिसर की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!