इटारसी। कोरोना (Corona) के खौफ पर आस्था भारी पड़ी। भगवान भोलेनाथ की भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर शहर के शिवालयों में बोल बम के जयकारे गूंजे। सुबह से अभिषेक, हवन, भंडारे, प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम हुए। शिवालयों में भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा के फूल आदि से भगवान का श्रंगार किया।
कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) के कारण महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला तिलक सिंदूर मेला (Tilak Sindoor Mela) स्थगित किया है। प्रशासन ने सुबह से पहुंचकर तिलकसिंदूर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की थी। लेकिन, कुछ भक्त प्रशासनिक टीम के पहुंचने के पहले जाकर शिव अभिषेक कर आये थे। हालांकि प्रशासन के पहुंचने के बाद किसी को भी तिलकसिंदूर मंदिर क्षेत्र में नहीं जाने दिया गया।
शिवालयों में भक्तों की भीड़
पूड़ी लाइन स्थित पुराने भोले मंदिर को खास तौर से सजाया गया है। यहां हवन-पूजन, अभिषेक, प्रसाद वितरण हुआ तो मालवीयगंज स्थित बूढ़ी माता मंदिर के परिसर में बने शिवालय में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। कई शिवालयों में महिला-पुरुषों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। एलआईसी आफिस के पास, मुख्य चौराह नई गरीबी लाइन, पुरानी इटारसी, पुराना बस स्टैंड, पुराना फल बाजार, पशुपतिनाथ मंदिर अवाम नगर, बारह बंगला सहित कई शिवालयों में महाशिवरात्रि के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
न मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग
शिवालयों में पूजन करने पहुंचे भक्तों के मुंह पर कोई मास्क नहीं था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातें। भक्तों का मानना था कि कोरोना वायरस महामारी से इस संसार को बाबा भोले ही बचा सकते हैं। भक्तों ने भी बाबा भोलेनाथ से यही कामना की है कि विश्व का कल्याण हो और इस महामारी से विश्व के मानव को बाबा भोले निजात दिलाएं। हालांकि कुछ भक्त ऐसे भी हैं जिन्होंने घरों में ही पूजा-अर्चना की। अनेक जगह महाआरती के और भंडारे के आयोजन भी किये गये। शिवालयों में उपवास वाले भक्तों के लिए फलाहारी भंडारा भी आयोजित किया गया।
नवग्रह मंदिर में अभिषेक
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। कीर्ति प्रमोद पगारे, दीपमाला अमित पटेल ने भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रुद्राभिषेक किया। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडे, पंडित पीयूष पांडे ने भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं अभिषेक कराया।
शांतिधाम में भंडारा
धूनी वाले दादा केशवानंद महाराज के आशीर्वाद से शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा के द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष विशाल साबूदाना खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। समिति की ओर सेे बताया गया कि नगर भोज के लिए यह व्यवस्था की गई थी। नगर के प्रमुख दानदाताओं ने सभी प्रकार की खाद्य सामग्री दान दी है, जिस कारण यह आयोजन सफल हो पा रहा है।
केके इंडस्ट्रीज परिसर में पूजन किया
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर खेड़ा स्थित केके इंडस्ट्रीज परिसर में शिव मंदिर में भगवान महादेव का अभिषेक पूजन (Abhishek Poojan) किया गया।
इस अवसर पर युवा उद्योगपति सजल अग्रवाल ने सपत्नीक भगवान शिव का अभिषेक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रदालु मौजूद रहे। पूजन के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। अग्रवाल ने बताया कि हर साल मंदिर में यह आयोजन होता है। सुख शांति की कामना को लेकर यह पूजन किया जाता है।