शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कोरोना : पीएम मोदी आज लेंगे उच्च स्तरीय बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

नयीदिल्ली। चीन में कोरोना से तबाही के बाद देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना का डर बढऩे लगा है। चीन में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप है। इसे वैरिएंट काफी खतरनाक माना जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में इस नए वैरिएंट का डर बैठ गया है। भारत में भी नए वैरिएंट बीएफ-7 के तीन गुजरात और दो उड़ीसा सहित 5 मामले सामने आए हैं। हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने आज गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें कोरोना के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

चीन में बढ़ते कोरोना मामलों से भारत में भी चिंता बढ़ी है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के भारत में पांच मामले सामने आ गए हैं। लोगों के मन में इस नए वैरिएंट को लेकर कई तरह के सवाल हैं। ये वैरिएंट पुराने वैरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सतर्कता की जरूरत है, गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। लोग यदि गाइड लाइन का पालन करेंगे तो भारत में इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है। फिलहाल ओमिक्रान के सब वैरियंट ही आ रहे हैं, और इसके खिलाफ भारतीयों की इम्युनिटी बेहतर हो चुकी है।

भारत में स्थिति नियंत्रण में है, ऐसे में लॉक डाउन या अन्य कड़े प्रतिबंधों की स्थिति नहीं लगती है। विशेषज्ञ कहते हैं, फिलहाल हमें केवल प्रोटोकाल्स का पालन करना जरूरी है, और आज होने वाली समीक्षा बैठक में क्या फैसला होता है, राज्यों को क्या दिशा-निर्देश मिलते हैं, इस पर आगे की रणनीति निर्भर करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News