इटारसी। प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive )मरीज के परिजनों द्वारा खोली गयी दो दुकानें आज सख्ती से बंद करा दी हैं। खास बात यह है कि प्रशासन की टीम के समक्ष इन लोगों ने माना कि उनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज है, लेकिन जब उनसे दुकान खोलने का कारण पूछा तो हंसकर टाल गये और दुकान बंद करने पर सहमत हो गये।
दरअसल, प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। मप्र शासन के आदेश हैं कि मास्क (Mask)और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)सहित अन्य गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाए। मंगलवार को सीएमओ हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patale)और नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Vinay Prakash Thakur) ने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिये साथ ही दुकान के सामने ग्राहकों को उचित दूरियों पर खड़े रखने के लिए गोले बनवाये।
आज सोशल मीडिया पर लगातार यह बात चलती रही कि जिन व्यापारियों के घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, वे दुकान खोलकर बैठे हैं। खबरें अधिकारियों तक पहुंची तो प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया और दुकानें बंद करायी। नगर पालिका में राजस्व निरीक्षक भरतलाल सिंघावने (Bharatlal Singhavane) ने पहुंचकर राधाकृष्ण मार्केट (Radhakrishna Market)में शिवशांति ट्रेडर्स (Shivshanti Traders)और एमजीएम कालेज (MGM College)के पास विशेष एजेंसी भी बंद करायी गयी।