होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण(Corona Infaction) का फैलाव कम होने लगा है। गुरुवार को 480 रिपोर्ट नेगेटिव (Negative Report) आयी जबकि कुल 21 पॉजिटिव रहे। आज स्वस्थ होकर 23 लोग अपने घर भी पहुंचे हैं। आज तक 28,494 सेंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और 27, 842 रिपोर्ट प्राप्त हो गयी। इनमें 24,286 सेंपल नेगेटिव जबकि 2266 पॉजिटिव (Positive) रहे हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2057 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं जबकि 41 ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। जिले में अब 144 एक्टिव प्रकरण हैं जिसमें 104 का उपचार जिले में और 40 का जिले से बाहर इलाज हो रहा है।