Corona Return : चीन में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार चिंतित

Rohit Nage

इटारसी। चीन में कोरोना के विस्फोट के बाद केन्द्र और राज्यों की सरकारें चिंतित हो गयी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को भी चिट्टी लिख दी है कि वे अपनी भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोरोना पॉजिटव हो गये, वे राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से लौटे थे।

चीन से ही दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला था और दो वर्ष में सारी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में आम नागरिकों का सहयोग सरकारों को मिलना जरूरी हो जाता है। यदि नागरिकों ने इस मामले में समझदारी का परिचय दिया और सरकार के निर्देशों का पालन किया तो हम इस महामारी की चपेट में आने से बच सकेंगे, अन्यथा अनचाही पाबंदियां फिर लौट सकती हैं।

चीन में कोरोना विस्फोट के बाद दुनियाभर में चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं। चीन के हालात से भारत सरकार भी सतर्क हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चीन में कोरोना विस्फोर्ट के बावजूद दुनियाभर में वहां के नागरिकों के आने-जाने पर पाबंदी नहीं होने के कारण चिंता होना लाजमी है।

मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। केन्द्र सरकार की राज्यों को एडवायजरी जारी करने की तैयारी है और प्रदेश सरकारों को उस पर अमल करके कोरोना के मामले बढऩे से रोकना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!