Corona Update : भोपाल और ग्वालियर भेजे जाएंगे कोरोना के सेम्पल

Aakash Katare

इटारसी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा है कि जून 2022 में जारी गाइड लाइन द्वारा कोविड के नये वेरिएंट की त्वरित पहचान व मौजूदा वेरिएंट हेतु संदिग्ध और पुष्ट प्रकरणों का शीघ्र पता लगाने अलगाव, परीक्षण और समय पर प्रबंधन के साथ निगरान की आवश्यक है।

समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवा डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा भेजे पत्र में कहा है कि पड़ोसी और अन्य देशों जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड-19 प्रकरणों में आकस्मिक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पॉजिटिव प्रकरणों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने को कहा है।

इसके लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में रीवा, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीई) ग्वालियर में ग्वालियर, सागर एवं जबलपुर संभाग के सेंपल भेजने को कहा है ताकि समय पर नये वेरिएंट की पहचान कर आवश्यक लोक स्वास्थ्य उपाय किये जा सकें। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!