कोरोना : श्री आदिनाथ जिनालय समिति ने लिया ये निर्णय

कोरोना : श्री आदिनाथ जिनालय समिति ने लिया ये निर्णय

इटारसी। शहर में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए श्री आदिनाथ जिनालय समिति (Corona: Shri Adinath District Committee) ने कई आवश्यक निर्णय लिए हैं। इन निर्णयों का पालन करने समिति अध्यक्ष दीपक जैन (Committee Chairman Deepak Jain) ने सभी से अनुरोध किया है।
निर्णय के अनुसार अब बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं हो सकेगा। इसी तरह से गंदोधक का वितरण प्रात: अभिषेक वितरण पश्चात पुजारी द्वारा ही किया जाएगा, बाद में मंदिर में नहीं रखा रहेगा। इसी प्रकार चंदन भी सार्वजनिक रूप से नहीं रखा जाएगा। मंदिर में अलमारियों में रखे ग्रंथ एवं पुस्तकें बहुत आवश्यक हो तभी निकालें अन्यथा हाथ नहीं लगाएं। वेदी की परिक्रमा फिलहाल वर्जित है, वेदी के बिल्कुल नजदीक समक्ष जाकर दर्शन ना करें, प्रयास करें कि दर्शन बाहर से ही करें। श्री जैन ने समाज के लोगों से कहा है कि हमारा धर्म भावना प्रधान है, लिहाजा हम सभी इन बातों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन कर सकते हैं, क्योंकि अपना स्वास्थ्य आपके स्वयं के हाथ में है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: