इटारसी। बारह बंगला निवासी एक कोरोना संदिग्ध(Corona suspect) की स्थिति खराब होने पर यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) से उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी(Superintendent Dr. AK Shivani) ने बताया कि आज यहां की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, भोपाल में हुई जांच में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि आज इटारसी से 71 सेंपल लिये गये हैं।
कोरोना संदिग्ध Corona suspect की हालत बिगड़ी, भोपाल रेफर करने की तैयारी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








