कोरोना अपडेट : 27 पॉजिटिव, 105 के सैंपल लिए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) के कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) में लिए सैंपल (Semple) की जांच के बाद आज आई रिपोर्ट में 27 लोग कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं। आज भी यहां 105 सैंपल एकत्र किए गए हैं। पहले चरण में 11 सैंपल पॉजिटिव आए जबकि दूसरे चरण में 16 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज एक कांग्रेस नेत्री(Congress leader) और उनके परिजन पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा रॉयल स्टेट कॉलोनी(Royal State Colony), एलकेजी कॉलोनी(LKG Colony), बालाजी मंदिर गांधीनगर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, इंदिरा नगर नयायार्ड इटारसी, 12 बंगला सहित अन्य क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

जिले की स्थिति पर एक नज़र
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर दौड़ाई जाए तो आज एक मौत के साथ आधा सैकड़ा पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल 313 सैंपल लिए गए और अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 18862 है। आज 354 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 274 नेगेटिव और 50 पॉजिटिव हैं। अब तक 17163 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1601 है। आज 64 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है और अब तक 1142 मरीज डिस्चार्ज कर उनके घरों को भेजे जा चुके हैं। जिले में अब मरीज 425 हैं जिनमें से 340 का इलाज जिले में ही हो रहा है जबकि 85 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!